Search

देवघर : जल संरक्षण आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही अपार्टमेंटों में

Deoghar : देवघर https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302367&action=edit">

style="color: #ff0000;">(Deoghar)
- शहर में बने बड़े-बड़े भवनों और अपार्टमेंटों में रैन वाटर और अन्य जल स्रोतों से उपलब्ध जल संरक्षण के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. जबकि नगर निगम ने 3000 वर्ग फीट में बने भवन और अपार्टमेंट के मालिक को जल">https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-jal-jagran-water-conservation-must-be-made-19390442.html">जल

संरक्षण का आदेश दे रखा है. आदेश ये भी है कि जो मकान और अपार्टमेंट के मालिक ऐसा नहीं करेंगे उनसे दोगुना टैक्स वसूला जाएगा तथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के आदेश का फिक्र इन मकान मालिकों को नहीं है. शहर के जिस इलाके में बड़े-बड़े भवन और अपार्टमेंट बने है उस इलाके में कभी तालाब भी हुआ करते थे. शहर में अंधाधुंध निर्माण कार्य होने से धरती का जलस्तर नीचे चला गया है. गर्मी के मौसम में आधे से ज्यादा देवघऱ ड्राई जोन में तब्दील हो चुका है. हालत ये है कि शहर में पेयजल की किल्लत है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302688&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : मोहनपुर प्रखंड कार्यालय के सामने चुनाव सिंबल बेचने बैठे दुकानदार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp