Deoghar : बाबा भोलेनाथ का दर्शन और जलार्पण अब सुगम होगा. इसके लिए मुंबई आईआईटी के विशेषज्ञ टीम की मदद ली जा रही है. 29 मार्च को टीम ने डीसी मंजुनाथ भजंत्री के साथ मंदिर व रुट लाइन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. टीम मंदिर के आसपास क्यू काम्प्लेक्स, फुटओवर ब्रिज, संस्कार मंडप का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक मंदिर प्रवेश करने और बाहर निकलने का खाका तैयार करेगी. टीम जो खाका तैयार करेगी उसपर जल्द अमल किया जाएगा. इस दौरान डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला व अन्य महत्वपूर्ण तीज-त्योहार के अवसर पर देवघर आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा होती है. श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक बाबा मंदिर प्रवेश कराने के लिए किस तरह की कार्य योजना बनाई जाए, इसके लिए टीम निरीक्षण कर रही है. जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान डीसी के अलावा एसपी धनंजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत सच्चन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, मंदिर प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276003&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती [wpse_comments_template]
देवघर : बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण होगा सुगम, डीसी ने विशेषज्ञों के साथ किया निरीक्षण

Leave a Comment