Search

देवघर : 6 सूत्री मांग को लेकर जल सहियाओं ने दिया धरना

Deoghar : 6 सूत्री मांगों को लेकर जल सहियाओं ने झारखंड प्रदेश संघर्ष समिति के बैनर तले कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम का समर्थन ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन झारखंड समेत अन्य कई स्वयं सेवी संगठनों ने की है. धऱना कार्यक्रम में फेडरेशन की राज्य संयोजक गीता मंडल भी मौजूद थी. न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय का आरोप धरना पर बैठे जल सहियाओं का आरोप है कि विगत कई वर्षों से हमलोगों को न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है. कई महीने का मानदेय भी बकाया है. सहियाओं ने बकाया मानदेय की अविलंब भुगतान करने समेत पीएचडी विभाग के माध्यम सभी काम कराने की गारंटी, किसी भी काम को निजी संस्थाओं से कराए जाने पर रोक, जल सहियाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम 21 हजार रुपये  प्रतिमाह मानदेय करने, ड्रेस कोड की राशि भुगतान करने समेत अन्य मांगें की है. जल सहियाओं ने मांग नहीं माने पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=237027&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : 16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp