Search

देवघर : बाबा भोलेनाथ की कृपा से तीन बार विधायक व दो बार मंत्री बना - इरफान अंसारी

श्रावणी मेला के समापन सम्मेलन में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री

 

Ranchi : श्रावणी मेला 2025 के समापन पर देवघर में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए कांवरियों की सेवा शिविर के समापन सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की सराहना की. कहा कि मेरा बचपन देवघर में बीता है. बाबा भोलेनाथ की कृपा से तीन बार विधायक और दो बार मंत्री बने.

 

बाबा के चरणों में मेरी अटूट श्रद्धा है. उनकी कृपा और जनता के विश्वास ने ही मुझे सेवा का यह अवसर दिया. मैं जीवनभर जनकल्याण के लिए समर्पित रहूंगा. श्रावणी मेला की व्यवस्थाओं और समन्वय ने यह सिद्ध कर दिया कि जब सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं रह जाती.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने देवघर प्रशासन की सराहना की

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना किसी भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती है. देवघर प्रशासन और सभी विभागों ने मिलकर इस चुनौती को बेहतरीन ढंग से पूरा किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

 

उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय मुन्नम, प्रदेश सचिव फैयाज केसर सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने लगातार एक माह तक सेवा शिविर का संचालन ईमानदारी और समर्पण के साथ किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp