Search

देवघर : गर्मी की दस्तक के साथ ही बिजली की आंखमिचौली शुरू, लोग परेशान

 Deoghar : गर्मी की दस्तक के साथ ही देवघर जिले में बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई है. ए‍क बार बिजली कटती है, तो दो से तीन घंटे के इंतजार के बाद ही आती है. एक तो गर्मी, उपर से बिजली के नदारद रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. घंटों बिजली बाधित रहने से पीने के पानी की भी किल्‍लत शुरू हो गई है. इससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. स्‍थानीय लोगों ने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा करनेवाली राज्‍य सरकार देवघर वासियों को ठग रही है. शाम होते ही बिजली संकट शुरू हो जाता है और देर रात तक बरकरार रहता है. शाम में बत्‍ती गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. प्रोफेसर कॉलोनी में रहनेवाले प्रवीर दत्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली की आंखमिचौली से आम लोग परेशान हैं. बिजली कटौती से पानी का मोटर भी नहीं चल पाता है. लोग दूर के चापाकल से पानी लाने को मजबूर हैं. इससे घरेलू कामकाज में काफी दिक्कतें होती हैं.  देर रात तक कटी रहती है बिजलीस्‍थानीय लोगों ने बताया कि देवघर में अक्‍सर रात 9:00 बजे बिजली काट दी जाती है और रात 11:00 बजे से पहले नहीं आती है. बैजनाथपुर बिजली ऑफिस में फोन करने पर रटा-रटाया जवाब मिलता है- उपर से बिजली की गड़बड़ी के कारण ऐसी समस्या हो रही है. विभाग इसे दूरे करने के लिए प्रयासरत है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270758&action=edit">यह

भी पढ़ें :देवघर : झड़प रोकने गई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp