Search

देवघर : बच्चे का लॉकेट चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

कांवरियों के ठहराव स्थल शिवलोक परिसर में हुई घटना
Deoghar : कांवरियों के ठहराव स्थल शिवलोक परिसर से श्रद्धालु बच्चे का लॉकेट चुराने के आरोप में रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज निवासी भूतनी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान शिवलोक परिसर में रात तक धार्मिक कार्यक्रम चलता है.

आरोपित महिला के पास से बरामद हुआ लॉकेट

[caption id="attachment_717559" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Locate-2-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> बरामद लॉकेट[/caption] स्थानीय श्रद्धालु भंडारकोला निवासी रतनलाल अपनी पत्नी व पुत्र के साथ 31 जुलाई की रात इस कार्यक्रम को देखने आए थे. इसी दौरान उसके बच्चा के गले में पहने सोने के लॉकेट को भूतनी देवी नामक महिला ने ब्लेड से काट लिया. बगल में बैठे लोगों को महिला को लाकेट चुराते देखकर पकड़ लिया. महिला के पास से काटा गया लॉकेट भी बरामद कर लिया गया है. हंमामा होता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=717057&action=edit">यह

भी पढ़ें: देवघर : आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp