कायस्थ्य समाज के आयोजन में हुईं विविध प्रतियोगिताएं
Deoghar : देवघर में कायस्थ्य समाज की ओर से 27 अगस्त रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं शरीक हुईं. हरे परिधान में सजी महिलाओं ने नृत्य-संगीत समेत अन्य प्रतियोंगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर मस्ती भी की. महोत्सव की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना से हुई. महिलाओं ने आपस में एक-दूसरे को श्रृंगार का सामान उपहार में देकर अखंड सुहाग की कामना की. कायस्थ्य महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है. समाज के लोगों के उत्थान पर भी चर्चाएं होती हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-hemant-sarkar-engrossed-in-looting-the-states-mineral-wealth-laxman-swarnakar/">गिरिडीह : हेमंत सरकार राज्य की खनिज संपदा लूटने में मस्त- लक्ष्मण स्वर्णकार [wpse_comments_template]
Leave a Comment