Deoghar : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जसीडीह रेलवे स्टेशन पर शनिवार की दोपहर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई आसनसोल रेल मंडल के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के दौरान की गई. स्टेशन मुख्य गेट पर लगाए गए बैगेज स्कैनर से एक नीले पीट्ठू बैग में संदिग्ध सामान होने की जानकारी मिली. आरपीएफ जवानों ने बैग लेकर जा रहे व्यक्ति को रोककर जांच की. जांच के दौरान बैग से गॉडफादर स्ट्रॉन्ग बीयर की छह बोतलें बरामद का गईं. बोतलों पर ‘झारखंड में बिक्री हेतु’ अंकित था.
पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने शराब स्थानीय स्तर पर जुटाई थी और इसे राज्य से बाहर ले जाकर बेचने की योजना थी. आरपीएफ ने घटनास्थल पर ही जब्ती सूची तैयार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की. युवक को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया गया.
आरपीएफ को अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत स्टेशन परिसर व प्रवेश द्वारों पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है. ताकि अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. अधिकारियों के अनुसार लगातार निगरानी, स्कैनर प्रणाली और चौकसी के कारण ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो पा रहा है. इस कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment