Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर जोड़ामो हॉल्ट के समीप गुरुवार की शाम वर्धमान-झाझा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक के पास था. इसी दौरान वह अचानक तेज गति से आ रही बर्दवान-झाझा यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रैक के पास पड़े खून से लथपथ युवक को देख आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को 108 एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया.
घायल युवक की पहचान जसीडीह के लालू साह के रूप में हुई है. देवघर सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. रेल पुलिस के अनुसार, हादसे के स्पष्ट कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत हो रही है.फिलहाल, जीआरपी व आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment