Search

देवघर : सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत

Deoghar : सड़क दुर्घना में घायल युवक की इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में मौत हो गई. 38 वर्षीय युवक लालदेव यादव दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बैगनी गांव का रहने वाला था. मृतक के भाई डूमन यादव ने बताया है कि उसका लालदेव यादव पिछले 6-7 वर्ष से देवघर बाजार समिति में मजदूरी का कार्य करता थाl. कभी-कभी अपने मालिक का वाहन भी चलाता था. सोमवार की रात करीब एक बजे बाजार समिति निवासी आनंद सिंह अपनी कार से लालदेव सहित होटल के तीन मजदूरों घर छोड़ने जा रहा था. तभी दुमका–देवघर मुख्य मार्ग पर उदलपुर में सामने से आ रहे वाहन के चकमे से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटना में कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तालझारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर भेजा. मंगलवार की रात इलाज के दौरान लालदेव यादव की मौत हो गई. बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौंप दिया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-officials-who-are-negligent-in-abua-housing-construction-will-be-fined-dc/">बोकारो

: अबुआ आवास निर्माण में लापरवाही बरतने वाले आधिकारियों पर लगेगा जुर्माना- डीसी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp