Deoghar : जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के चपरिया गांव निवासी रोहित यादव (22 वर्षीय) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह घटना पड़रिया गांव की है.
परिजनों ने एक महिला समेत तीन लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है और पुलिस को उनके नाम बताएं हैं.
हालांकि उन्होंने हत्या की वजह नहीं बताई है. उनका कहना है कि रोहित को घर से पास के गांव में बुलाया गया. फिर उसकी हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, पंडरिया गांव के लोगों ने शव देख परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रोहित अपने पिता के साथ मजदूरी करता था और अविवाहित था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment