Search

देवघर : बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्‍या के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

Deoghar : बिहार के बांका जिले के चांदन में पिछले दिनों एक बच्‍ची की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या के विरोध में देवघर के युवाओं ने बुधवार 23 मार्च को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू होकर टॉवर चौक तक गया. इसमें दर्जनों युवा शामिल थे. सभी ने हत्‍यारों को फांसी की सजा देने की मांग की. बाद में युवाओं ने धरना पर बैठकर मृत बच्ची की तस्वीर पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मार्च में सौरभ झा, विट्टू पासवान, सौरव राय, शिवम सिंह,  कुणाल,  सोनधारी झा,  उज्वल,  सूरज कुमार, बजरंगी,  राधे,  कुणाल मिश्रा,  केशव सिंगर,  दिलखुश,  रोहित,  सन्नी, सुभम सिंह आदि शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272322&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर :  मधुपुर में मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी, केंद्रों पर धारा 144  लागू [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp