Search

देवघर के अंश का दिमाग कैलकुलेटर से भी तेज, सेकंडों में हल करता गणित

Deoghar : देवघर के कृष्णापुरी मोहल्ले का रहने वाला अंशराज अपनी विलक्षण प्रतिभा के बल पर सभी को अचंभित कर रहा है. महज 6 वर्ष का अंश राज गणित के कठिन सवालों को कुछ सेकंडों में ही हल कर देता है. आश्‍चर्य यह कि अंश अब तक स्कूल की दहलीज पर भी नहीं पहुंचा, न ही किसी गुरु ने अक्षर ज्ञान दिया है. पिता आलोक बताते हैं कि अंश को सूर्य की रोशनी व पेड़-पौधों से काफी लगाव है. सुबह उठने के साथ ही वह सूरज की रोशनी की तरफ देर तक देखते रहता है. शायद धूप से उसे ऊर्जा मिलती है.

एम्‍स देवघर के डॉक्‍टर भी अचंभित

पिता आलोक ने बताया कि उन्‍होंने अंश को एम्स, देवघर के डॉक्टरों को दिखाया था. उन्‍हें  अंश के बारे में सबकुछ बताया. तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंश की प्रतिभा को देखा और परखा. वे भी काफी अचंभित हैं. कहा कि इतनी छोटी उम्र में ऐसी प्रतिभा पहले कभी नहीं देखी. पिता और माता राज्‍य व केंद्र सरकार से मदद की आस लागाए हैं कि उनके बच्‍चे को उचित मंच मिले, जिससे उसकी प्रतिभा और विकसित हो और वह देश के काम आ सके. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=282898&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : गर्मी की दस्तक देते ही बढ़ी मिट्टी के घड़े की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp