Search

देवघर के भू-अर्जन पदाधिकारी पर जूनियर पदाधिकारियों को गाली देने का आरोप, कार्यक्रम में कहा- नाटक कर रहा है बीडीओ

Deoghar: देवघर में अफसरों की मनमानी बढ़ने की खबर है. कुछ अधिकारियों पर तो खुलेआम गालियां भी देने का आरोप है. ऐसे ही एक पदाधिकारी का वीडियो वायरल हुआ है. ये अधिकारी जिले के भू अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह बताये जाते हैं. वायरल वीडियो में पदाधिकारी सरकारी कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों को खूब-खरी खोटी सुना रहे हैं. इन पर आरोप है कि ये गालियां देते हुए कह रहे हैं नाटक कर रहा है यहां. डीसी से इसकी शिकायत करेंगे. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-deputy-development-commissioner-reviewed-various-schemes-gave-instructions/">गढ़वा:

उप विकास आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश

जाते हैं डीसी से शिकायत करेंगे

यह वीडियो 18 नवंबर का है. देवघर के मनोहरपुर प्रखंड में आपके अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां यह पदाधिकारी पहुंचे थे. व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए पदाधिकारी कहते हैं कि प्रखंड के पदाधिकारियों को योजनाओं की जानकारी नहीं है. ‘’बीडीओ नाटक कर रहा है. प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है. ये सिर्फ 5-5 कंबल बांटने के चक्कर में लगा रहता है. जाते हैं डीसी से शिकायत करेंगे. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-the-pickup-vehicle-hit-the-auto-in-front-near-silphodi-village-the-woman-and-two-youths-were-serious/">चक्रधरपुर

: सिलफोड़ी गांव के पास पिकअप वाहन ने ऑटो में सामने से ठोका, महिला व दो युवक गंभीर

अधिकारियों को गाली, तो आम जनता का क्या होगा- निशिकांत दुबे

भू अर्जन पदाधिकारी का यह वीडियो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर पर भी पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है “मुख्यमंत्री जी,यह हैं झारखंड सरकार के देवघर के पदाधिकारी. अपने अधिकारियों को गाली देते हैं, जनता का क्या होगा ? देवघर उपायुक्त के चमचे हैं, BDO पर नाराज़गी चल रही है क्योंकि उपायुक्त की कमीशनखोरी में वे लोग शामिल नहीं होना चाहते”. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp