Deoghar : देवघर https://www.tv9hindi.com/state/jharkhand/deoghar-ropeway-accident-the-warning-was-given-in-the-audit-conducted-3-weeks-before-the-ropeway-accident-1171753.html">
style="color: #ff0000;">(Deoghar)- चर्चित युवा संवाददाता अविनाश का निधन 25 मई की तड़के 4 बजे ब्रेन हेमरेज से हो गया. उनकी मौत की खबर सुनकर देवघर के पत्रकारों, राजनीतिक नेताओं और समाज सेवियों में शोक">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/4-people-killed-in-road-accident-in-jharkhands-deoghar-129665070.html">शोक
की लहर दौड़ गई. उनके असामयिक निधन पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने शोक व्यक्त किया है. देवघर के पत्रकारों का उनके साथ यादगार लम्हों का लंबा सिलसिला है. उनकी लेखनी दमदार थी. खबरों की तह में जाकर वे विश्लेषण करते थे. देवघर की हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी उन्हें रहती थी. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रोफेसर रामनंदन सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्नम सजंय, राजद के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रो. फणिभूषण यादव, लोजपा के लालमणि झा, जदयू के प्रमोद गांधी समेत अजय संतोषी, अशोक वर्णवाल, विकास कुमार, जेम्स कुमार, अमित सोनी, प्रेम रंजन, गोपाल शर्मा, जामताड़ा निवासी विनोद, धनबाद के पत्रकार शिव रंजन सिंह भी शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316447&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : पंचायत चुनाव- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे चरण का मतदान संपन्न [wpse_comments_template]
देवघर के युवा संवाददाता अविनाश की ब्रेन हेमरेज से मौत

Leave a Comment