Ranchi : सीनियर अधिकारी को बिना को बताये 95 पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने वाले डीएसपी के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई. गौरतलब है कि जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट के तत्कालीन डीएसपी सिरिल खलखो ने 95 पुलिसकर्मियों को बिना सीनियर अफसर को बताये छुट्टी दे दिया था. आरोपो की जांच के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसे सत्य पाया. और डीएसपी स्पष्टीकरण मांगा गया.
जबकि डीएसपी के द्वारा स्पष्टीकरण का सही जबाव नहीं दिया गया. इसके बाद डीएसपी सिरिल खलखो के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए गृह विभाग से अनुशंसा कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें –नये साल में मिलेगी छह सड़कों की सौगात, पांच राज्यों से कनेक्टिविटी होगी आसान
पैसा लेकर छुट्टी देने का लगा था आरोप
लातेहार जिला के नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे पुलिकर्मियों ने बीते 8 मार्च 2020 को अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. बताया जा रहा है की डीएसपी रैंक के अधिकारियों के द्वारा पुलिकर्मियों से 1000 रुपया लेकर उन्हें छुट्टी दी गयी. जिन्होंने रुपया नहीं दिया, उन्हें छुट्टी नहीं दी गयी. इसी को लेकर अन्य पुलिकर्मियों ने हंगामा किया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल में 2005 बैच के 800 से अधिक कांस्टेबल ट्रेनिंग ले रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि जिन कांस्टेबलों ने छुट्टी के लिए पांच दिन पहले ही आवेदन दिया था, उनको छुट्टी नहीं दी गयी थी. जिसने रुपया दिया उनको छुट्टी दे दी गयी. इसको लेकर अन्य कांस्टेबलों में आक्रोश था.और वे लोग अपने अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे.
इसे भी पढ़ें –बोकारो: रिटायर्ड दरोगा के शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
नियम के विरुद्ध दी गयी थी छुट्टी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेतरहाट स्थित जंगल वाल फेयर स्कूल में डीएसपी रैंक के अधिकारियों के द्वारा नियम के विरुद्ध कांस्टेबलों को छुट्टी दी गयी. जानकारी के अनुसार यहां पर करीब 800 कांस्टेबल ट्रेनिंग ले रहे थे. डीएसपी सिरिल खलखो ने किसी सीनियर अफसर से बिना अनुमति लिए छुट्टी के आवेदन को स्वीकृत कर दिया था.
जांच रिपोर्ट व डीएसपी के जवाब की समीक्षा के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस कृत्य को घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, पद का दुरुपयोग, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचरण का दोषी पाते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग: नगर आयुक्त के आवास पर हुए पथराव को लेकर पुलिस गंभीर, होगी कार्रवाई