Ranchi : झारखंड प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अफसर रवि शंकर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी. सीएम की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया. रवि शंकर के खिलाफ पेंशन नियमावली के तहत विभागीय कार्यवाही चलेगी. रवि शंकर पर जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव सह आंतरिक वित्तीय सलाहकार के पद पर रहते हुए अनियमितता बरतने के आरोप लगे थे. उन पर गुमला में कतरी जलाशय योजना के जीर्णोद्धार कार्य से जुड़े निविदा निस्तारण और कार्य आवंटन में अनियमितता बरतने के आरोप हैं. मामले में 10 जून 2019 को जल संसाधन विभाग ने प्रपत्र-क गठित कर कार्यवाही की अनुशंसा की थी. रवि शंकर पर लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया जांच में सही पाए गए. इसके बाद राज्य सरकार ने रवि शंकर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला किया है. सरकार ने इस मामले की विभागीय कार्यवाही के लिए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रमाकांत सिंह को जांच संचालन पदाधिकारी बनाया है. इसे भी पढ़ें – अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-cbi-interrogated-five-people-including-vijay-hansda-subesh-mandal/">अवैध
खनन मामला : विजय हांसदा, सुबेश मंडल समेत पांच लोगों से सीबीआई ने की पूछताछ [wpse_comments_template]

रिटायर्ड राज्य प्रशासनिक सेवा के असफर रवि शंकर पर चलेगी विभागीय कार्यवाही
