Dhanbad : कोविड-19 से जान गंवाने वाले 65 लोगों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इनमें बाघमारा के 8, धनबाद के 9, पुटकी व गोविंदपुर के 11-11, बलियापुर, एग्यारकुंड व कलियासोल में तीन-तीन, निरसा व टुंडी में दो-दो, तोपचांची में 5 तथा झरिया में आठ आश्रित शामिल हैं. यह जानकारी उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष संदीप सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि इन सभी आश्रितों को 50 हजार रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. सभी अंचल अधिकारियों को जांच-पड़ताल के बाद आश्रितों को राशि देने का निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें : बिजली-पानी">https://lagatar.in/jharia-residents-facing-power-water-crisis-erupted-in-anger/">बिजली-पानी
संकट झेल रहे झरिया वासियों का फूटा आक्रोश [wpse_comments_template]
कोविड-19 से मृत 65 लोगों के आश्रितों को मिलेगी सहायता राशि

Leave a Comment