Barkattha : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के घसकोडीह निवासी झारखंडी महतो और गैड़ा निवासी मोहन पंडित की मौत प्रवासी मजदूरी के दौरान हो गई थी. इन दोनों के निधन से छोटे-छोटे मासूम बच्चे एवं पत्नी काफी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. दया बहन के नाम से मशहूर जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी इन दोनों को सरकारी सहायता दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं. वह प्रवासी मजदूरों के घर पहुंचकर सारे दस्तावेज जुटाए और श्रम अधीक्षक हजारीबाग कार्यालय में जमा कराया. वहीं परिजनों के समक्ष उत्पन्न विकट आर्थिक संकट से श्रम अधीक्षक को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें :शाहनवाज का नीतीश पर निशाना, कहा-बिहार में जिसकी सरकार दंगा के लिये वही जिम्मेदार
पीड़ित परिजनों को मिलेगा डेढ़-डेढ़ लाख- श्रम अधीक्षक
इस बाबत श्रम अधीक्षक ने बताया कि दोनों मृत प्रवासी मजदूरों के परिजनों के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए मुआवजा राशि स्वीकृत हो चुकी है. आवंटन आते ही दोनों आश्रितों को सहयोग राशि मिल जाएगी. मृतकों के आश्रितों ने कुमकुम देवी का आभार जताया. वहीं जिला परिषद सदस्य ने गरीब परिवारों के लिए सहयोग राशि स्वीकृत किए जाने पर श्रम अधीक्षक के प्रति आभार प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें : पांच माह बाद झारखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आठ जिले कोरोना की चपेट में