Search

आपदा में मृत लोगों के आश्रितों को नहीं मिल रहा मुआवजा - लंबोदर महतो

Bermo: गोमिया विधानसभा क्षेत्र में आपदा के कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है. लेकिन उनके आश्रितों को मुआवजा नहीं मिल रहा है. इस संबंध गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने झारखंड विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 263 (2) के तहत विधानसभा सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा कि गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ ग्राम के संजीत महतो, चतरोचट्टी के रामचरण ठाकुर, ससबेडा पूर्वी पंचायत के जौबेड़ा के अभिषेक कुमार, बांध पंचायत के बाबूरामटोला के किशुन यादव और पेटरवार प्रखंड के अर्जुआ पंचायत के धमना निवासी सुमिता कुमारी की मौत हो गयी है.  साथ ही कसमार प्रखंड के रौनक शाह, सिंहपुर के सुनीता कुमारी, गोमिया प्रखंड के साड़म के दशरथ केवट और बांध पंचायत के सुभाष यादव की नदी, तालाब व डोभा में डूबने से मौत हुई है. इसे भी पढ़ें- कीनन">https://lagatar.in/vaccine-to-be-received-in-walk-in-mode-from-3-pm-to-10-pm-tomorrow-at-keenan-stadium/">कीनन

स्टेडियम में कल से दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक वॉक इन मोड में मिलेगा टीका

आपदा प्रबंधन से मुआवजे की मांग

इसी प्रकार वज्रपात से हुई मृत व्यक्तियों में गोमिया प्रखंड के चुटे पंचायत के तुलसी महतो, कौशल्या देवी व पुनकी देवी, लावालौंग ग्राम के भुनेश्वर महतो, गोसे ग्राम के कामेश्वर महतो, गेरुआडीह के बिनोद यादव, गोमिया मोदीटोला की कौशल्या देवी, छपरगढा के पीयू कुमारी व पेटरवार प्रखंड के चरगी ग्राम के उपेंद्र महतो व प्रदीप महतो शामिल हैं. विधायक ने मृत व्यक्तियों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से अविलंब मुआवजा देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें- युवा">https://lagatar.in/young-bhajmo-gave-a-mahadharna-on-the-demand-of-24-hours-electricity-at-birsanagar-office-of-electricity-department/">युवा

भाजमो ने बिजली विभाग के बिरसानगर कार्यालय पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग पर दिया महाधरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp