Search

चीन के हेनान प्रांत में बैंक की सुरक्षा में टैंकों की तैनाती, बैंक ने जनता की जमा राशि फ्रीज कर दी, प्रदर्शनकारी मांग रहे पैसे

Beijing : चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने सड़कों पर टैंक उतार दिये हैं. टैंक बैंक की सुरक्षा के लिए तैनात किये गये हैं. बुधवार को हेनान प्रांत में एक बैंक के सामने टैंकों की लंबी कतार लगी हुई थी. खबर थी कि बैंक द्वारा जमाकर्ताओं से कहा गया कि उन्‍होंने जो रकम यहां जमा की है, अब वो एक निवेश है और इसे निकाला नहीं जा सकता. इस सूचना के बाद इस बैंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. बैंक के बाहर भारी संख्‍या में प्रदर्शनकारी जमा हो गये. जानकारी के अनुसार बैंक ने जमा सभी फंड्स फ्रीज कर दिये हैं. जमाकर्ता मांग कर रहे हां कि उनके फंड रिलीज किये जायें. इसे भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/interrogation-of-sonia-gandhi-continues-in-ed-office-in-national-herald-case/">सोनिया

गांधी से ईडी कार्यालय में नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ जारी, भाजपा ने कहा, कांग्रेस सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह पर उतरी

तियानमेन स्‍क्‍वॉयर पर हुए नरसंहार की याद दिला दी

रिपोर्ट्स के अनुसार जैसे ही हेनान प्रांत की तरफ से यह कहा गया कि उनकी ब्रांच में डिपॉजिट इनवेस्‍टमेंट प्रॉडक्‍ट्स को निकाला नहीं जा सकता, वैसे ही हड़कंप मच गया. जानकारों का कहना था कि इस घटना ने 4 जून 1989 को तियानमेन स्‍क्‍वॉयर पर हुए नरसंहार की याद दिला दी, जिसमें चीनी सरकार ने सेना को प्रदर्शनकारियों पर टैंक चढ़ाने के आदेश दे दिये थे. भारी संख्य़ा में लोग मारे गये थे.

10 जुलाई को 1,000 से ज्‍यादा जमाकर्ता झेंगझोजूहो में ब्रांच के बाहर जमा थे

इसे भी पढ़ें :  भारतीय">https://lagatar.in/fire-broke-out-in-indian-navys-aircraft-carriins-vikramaditya-no-casualties/">भारतीय

नौसेना के विमानवाहक पोत INS Vikramaditya में आग लगने की खबर, कोई हताहत नहीं
बताया जाता है कि चीन के हेनान गांवों में जो बैंक हैं उन्‍होंने जनता से वादा किया था कि उनकी रकम 15 जुलाई तक दे दी जायेगी. लेकिन सिर्फ कुछ ही जमाकर्ताओं को राशि दी गयी. अधिकतर लोग अभी तक इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 10 जुलाई को 1,000 से ज्‍यादा जमाकर्ता झेंगझोजूहो में ब्रांच के बाहर जमा थे. बैंक ऑफ चाइना, चीन का केंद्रीय बैंक है और उसके फैसले के बाद देश में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन शुरू हो गया है. हेनान के फाइनेंशियल सुपरविजन ब्‍यूरो की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार कुछ जमाकर्ताओं को 15 जुलाई तक रकम मिलनी थी. पर नहीं मिला. इससे जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp