Search

ICU के सही संचालन के लिए सदर अस्पताल में चार एनेस्थेटिक की प्रतिनियुक्ति

Ranchi: सदर अस्पताल में मरीजों को वेंटिलेटर में आ रही परेशानी अब दूर हो जाएगी. सदर कोविड केयर अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर के सही संचालन के लिये चार एनेस्थिसिया के डॉक्टर प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो शिफ्ट में काम करेंगे. डॉ नीरज कुमार, डॉ निर्जल कुमार, डॉ कुमार गौरव और डॉ जसवंत जोसुवा को कोविड सेंटर में प्रतिनियुक्त किया गया है. बता दें कि आईसीयू और वेंटिलेटर के संचालन के लिये एनेस्थेटिक की जरूरत होती है. जिसका अब तक आभाव था.

25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मिले

सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए मारामारी को कम करने के लिए 10 लीटर के 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. 10 लीटर के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक मरीज के लिए पर्याप्त हैं. ऐसे में 25 मरीजों को सिलेंडर से छुटकारा मिलेगा. सदर के पास पहले से भी लगभग 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रूम एयर को ऑक्सीजन में कन्वर्ट कर मरीज को सप्लाई करता है.

परिजन को खाना मुहैया कराएगी समाजसेवी संस्था

मरीजों के परिजन को खाना मुहैया हो सके इसलिये सदर अस्पताल प्रबंधन ने सामाजिक संस्थाओं के साथ टाईअप किया है. ये मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों को खाना मुहैया कराएंगे. सदर अस्पताल में संक्रमित मरीजों के साथ एक अटेंडेंट को रहना पड़ता है. पर, अस्पताल प्रबंधन की ओर से खाना सिर्फ मरीजों को दिया जाता है. मिनी लॉकडाउन की वजह से दुकानें भी बंद है, जिससे मरीजों को खाने की समस्या हो रही है ऐसे में यह पहल काफी कारगर सिद्ध होगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp