Search

जमशेदपुर में दो और मानगो अंचल में एक अमीन की हुई प्रतिनियुक्ति

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार ने विशेष भू-अर्जन कार्यालय में पदस्थापित तीन अमीन को जमशेदपुर और मानगो अंचल में प्रतिनियुक्त किया गया है. दो की प्रतिनियुक्ति जमशेदपुर और एक अमीन की प्रतिनियुक्ति मानगो अंचल में की गई है. दोनों अंचल में अमीन की कमी के कारण भूमि सीमांकन और भू-अर्जन सहित सरकारी प्रयोजन से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस संबंध में दोनों अंचल के अंचलाधिकारियों ने उपायुक्त से अमीन प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/traffic-system-2-in-jamshedpur-the-only-city-in-the-country-where-footpaths-are-arranged/">जमशेदपुर

में ट्रैफिक व्यवस्था-2 : देश का इकलौता शहर जहां फुटपाथ की होती है बंदोबस्ती
विशेष भू-अर्जन कार्यालय संख्या-3, आदित्यपुर में पदस्थापित अमीन धनंजय महतो और लक्ष्मण मांझी को जमशेदपुर अंचल और विशेष भू-अर्जन कार्यालय मानगो-1 में पदस्थापित दिलीप कुमार आर्डी को मानगो अंचल में प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर जमशेदपुर अंचल के अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो ने बताया कि दोनों अमीन ने योगदान दे दिया है. उनसे सरकारी प्रयोजन से जुड़े कार्य संपादित कराए जा रहे हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp