Search

डिप्टी सीएम ने प्रशासन को दी चेतावनी, हत्यारों की गिरफ्तारी होनी चाहिए

Katihar: नीतीश सरकार अपराध पर लगाम लगाने की बात कहती है, लेकिन अपराधी वारदात को अंजाम दे ही देते हैं. नया मामला डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के गृह जिले कटिहार">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0">कटिहार

से जुड़ा है. शनिवार को कुछ ही समय के अंतराल पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसमें एक तरफ व्यवसायी निर्मल बबुना की हत्या की गयी थी तो दूसरी ओर पेट्रोल पंप पर लूट की गयी थी. बता दें कि रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम कटिहार पहुंचे. उन्होंने मृतक व्यवसायी निर्मल बबुना के घर सालमारी पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हर हाल में हत्यारों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. वहीं परिजनों को भरोसा दिया कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. इसे भी पढ़ें- अंबेडकर">https://english.lagatar.in/sails-sc-st-employees-federation-bokaro-meeting-on-ambedkar-jayanti/45454/">अंबेडकर

जयंती को लेकर SAIL के SC/ST कर्मचारी फेडरेशन बोकारो ने की बैठक

लूटकांड की जांच हो रही है

इस मामले पर पूर्णिया आईजी ने कहा कि सालमारी क्षेत्र में अपराधियों के खूनी खेल और पेट्रोल पंप पर हुई लूटकांड की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि सालमारी क्षेत्र में हुई वारदात पर एसडीपीओ के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया है. दो लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें- BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL

ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

व्यवसायी को 15 गोली मारी

बता दें कि 3 अप्रैल के देर शाम सालमारी थाना से कुछ ही दूरी पर व्यवसायी निर्मल बबुना को बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर छलनी कर दिया था. व्यवसायी को 15 से अधिक गोली मारी गयी. हत्याकांड के तुरंत बाद बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. इसे भी पढ़ें- ईस्टर">https://english.lagatar.in/candles-lit-by-easter-in-memory-of-departed-relatives/45453/">ईस्टर

पर मसीहियों ने दिवंगत परिजनों की याद में जलायी मोमबत्तियां https://english.lagatar.in/bokaro-child-rights-protection-awareness-campaign-launched-in-sector-9-khatal/45390/

https://english.lagatar.in/chaibasa-two-naxalites-of-10-lakh-eminent-maharaja-pramanik-squad-arrested/45426/

https://english.lagatar.in/bermo-drivers-body-found-from-truck-parked-in-amlo-project-police-engaged-in-investigation/45437/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp