Search

उपायुक्त व एसएसपी ने किया धरती आबा को नमन

धनबाद : झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर 15 नवंबर  की सुबह उपायुक्त संदीप सिंह व एसएसपी संजीव कुमार ने बैंक मोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भारत सरकार द्वारा घोषित जनजातीय गौरव दिवस भी मनाया गया. भगवान बिरसा मुंडा ने 1 अक्टूबर 1894 को नौजवान नेता के रूप में सभी मुंडाओं को एकत्र कर अंग्रेजों के खिलाफ लगान (कर) माफी के लिये आंदोलन किया था. 1895 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और हजारीबाग केन्द्रीय कारागार में दो साल के लिए भेज दिया गया था. बिरसा और उसके शिष्यों ने क्षेत्र की अकाल पीड़ित जनता की सहायता करने की ठान रखी थी. उन्हें अपने जीवन काल में ही महापुरुष का दर्जा मिल गया था. भगवान बिरसा मुंडा को लोग "धरती आबा" के नाम से पुकारते हैं और पूजा करते हैं. 10 नवंबर 2021 को भारत सरकार ने 15 नवंबर यानी बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है, जिसका आयोजन देश भर में किया जा रहा है. कार्यक्रम में अपर जिला दंडाधिकारी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम आला अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : रेलवे">https://lagatar.in/railway-reservation-system-will-remain-closed-for-a-few-hours-for-7-days-and-nights/">रेलवे

आरक्षण प्रणाली 7 दिन रात को रहेगी कुछ घंटों बंद [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp