दुमका : आस्था के महापर्व छठ की तैयारी सभी घाटों पर अंतिम रूप में है. 9 नवंबर को दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में टीम छठ घाटों की सफाई करने निकली. इस सफाई अभियान में एसडीपीओ, दुमका नगर थाना प्रभारी, नगर पालिका के कर्मी समेत एसएसबी और जिला पुलिस बल के 50 से अधिक जवान शामिल थे. दुमका के बड़ा बांध तालाब के निकट ही फूलों जानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल है, जिसका गंदा पानी बड़ा बांध तालाब में आता है. कमेटी के लोगों ने उपायुक्त को हॉस्पिटल का गंदा पानी दिखाकर इसे रुकवाने की गुहार लगाई. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा सफाई की निरंतर जरूरत है. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत छठ पूजा शांति से संपन्न कराई जाएगी. उन्होंने बड़ा बांध तालाब का हाईमास्ट लाइट और हॉस्पिटल के गंदे पानी पर कहा कि इस समस्या का भी जल्द समाधान कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : ढोरी,">https://lagatar.in/dhori-bk-and-kathara-gm-inspected-chhath-ghats/">ढोरी,
बीएंडके और कथारा जीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण [wpse_comments_template]
दुमका छठ घाट में श्रमदान करने पहुंचे उपायुक्त

Leave a Comment