Bokaro : मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं में जागरूकता लाने को लेकर 21 जनवरी को समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री सारथी योजना जागरूकता रथ को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, कौशल विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ जिले के सभी प्रखंडों में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार प्रचार–प्रसार कर कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए युवाओं को जागरूक करेगा. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना में सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र एवं इंप्लॉयबिलिटी एक्सीलेंस विद कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग समेत बिरसा योजना शामिल है. योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जागरूकता रथ के माध्यम युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए तय अहर्ता, पंजीकरण समेत अन्य जानकारी दी जाएगी. जिला कौशल विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की ओर से हेल्थ सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीकल्स, आइटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन समेत अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है. जागरूकता रथ के माध्यम युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जागरूक किया जाएगा. युवा http://jsdm.jharkhand.gov.in">http://jsdm.jharkhand.gov.in">http://jsdm.jharkhand.gov.in
साइट पर भी पंजीकरण करा सकते है. इसके अलावा जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 1233444 पर फोन कर ली जा सकती है. जानकारी लेने के लिए जिला कौशल पदाधिकारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है. मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=532687&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : 4 लाख रुपये के 40 कास्ट पाइप की चोरी [wpse_comments_template]

बोकारो : मुख्यमंत्री सारथी योजना जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
