Search

उपायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान का लिया जायजा, दिये निर्देश

Palamu: जिले में कोविड-19 टीकाकरण के विशेष अभियान के पहले दौर की शुरुआत शनिवार को हुई. चैनपुर प्रखंड में आज के दिन 12 पंचायतों में विशेष टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था की गई. उपायुक्त शशि रंजन ने चैनपुर प्रखंड के बूढ़ीवीर, रबदा, खुराकलां और बन्दुआ पंचायत का दौरा किया. उपायुक्त ने बूढ़ीवीर पहुंचकर पदाधिकारी को अच्छे ढंग से एंट्री तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया. फिर उपायुक्त खुराकलां पहुंचे. वहां लोगों से कहा कि टीकाकरण से डरियेगा नहीं. हम भी लिए हैं. आप भी लीजिए. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. देखें वीडियो-      

लोगों को जागरूक करें

इसके बाद उपायुक्त रबदा तथा बन्दुआ पंचायत पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका के लिए जागरूक करने की बात कही. उपायुक्त ने इस दौरान टीका लेकर ऑब्जर्वेशन रूम में बैठे हुए लोगों को बधाई दी. कहा कि वे अपने गांव जाकर लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करें. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/mask-checking-campaign-organized-by-traffic-police-in-shramik-chowk-dhanbad/40049/">धनबाद

के श्रमिक चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

बीडीओ को दिये निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी का सबसे अधिक असर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर होता है. ऐसे में सभी बीडीओ को संबंधित मुखिया से समन्वय बनाकर पंचायत में रह रहे सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-  CG">https://lagatar.in/vacancy-for-168-vacant-posts-in-cg-vyapam-apply-early/39966/">CG

व्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

डीडीसी ने पंचायत का किया दौरा

इस दौरान डीडीसी शेखर जमुआर तथा जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला ने भी जिले के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ओरीयाकला, शगालिम, पांकी मझोली, मनातु, शुगना पाटन तथा पाटन सीएचसी का दौरा किया. इसे भी पढ़ें-  DDC">https://lagatar.in/ddc-gives-a-meeting-regarding-mid-day-mill-gave-instructions/40160/">DDC

ने मिड डे मिल को लेकर की बैठक, दिये निर्देश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp