Dhanbad: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बोकारो की मेडी प्राइम सर्विसेस को गुरुवार रात 12 बजे तक सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन को लगाने का आदेश दिया है. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कंपनी को सदर अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में ऑक्सीजन पाइप लाइन आपूर्ति एवं इंस्टॉल करने का कार्यादेश 12 अप्रैल को दिया था.
आदेश के आलोक में कंपनी को सामग्री की उपलब्धता 19 अप्रैल 2021 तक करनी थी. लेकिन अब तक कंपनी ने ऑक्सीजन पाइप लाइन को पूरी तरह से इंस्टॉल और क्रियान्वित नहीं किया है. जिसे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने गंभीरता से लिया है. लिहाजा उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने उपरोक्त कंपनी को गुरुवार रात 12 बजे तक कार्य को पूरा करने का आदेश दिया है.

Leave a Comment