Bokaro: चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के खिलाफ निवर्तमान डिप्टी मेयर व पार्षदों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर निवर्तमान डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के आवास पर सभी निवर्तमान पार्षदों ने बैठक कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपर नगर आयुक्त बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद मनमानी पर उतर गए हैं. इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/militants-in-latehar-5-trucks-set-on-fire-4-people-injured-in-firing/10912/">लातेहार
में उग्रवादियों का उत्पात, 5 ट्रकों को किया आग के हवाले, गोलीबारी में 4 लोग घायल अविनाश कुमार ने कहा कि अपर नगर आयुक्त के चलते प्रधानमंत्री आवास जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में निगम पिछड़ता जा रहा है. लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में निगम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 6 महीने पूर्व नाली और रोड का निविदा निकाला गया था, लेकिन उसके बावजूद ना तो काम हो रहा है और ना ही संवेदक ओं द्वारा इकरारनामा नहीं किए जाने पर उसका टेंडर ही निकाला जा रहा है. [video width="640" height="352" mp4="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Video-2020-12-18-at-17.33.50-1.mp4"][/video]
अविनाश कुमार, निवर्तमान डिप्टी मेयर, चास नगर निगम उन्होंने सभी वार्डों में वाटर सप्लाई फेज दो में जुड़को के द्वारा सड़क को काटे जाने के बाद भी महीनों तक उसको ठीक नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं. अविनाश कुमार ने 15 वे वित्त की राशि में बिल्डरों के द्वारा डिवेलप किए गए कॉलोनियों में काम दिए जाने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sajid-ali-shot-in-mango-admitted-to-tmh/10907/">जमशेदपुर
: मानगो में साजिद अली को गोली मारी, टीएमएच में भर्ती
बोकारो में डिप्टी मेयर ने खोला नगर आयुक्त के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए कई गम्भीर आरोप

Leave a Comment