- मार्केट के ऊपरी 3 तल्ले को कोविड वार्ड बनाने का स्वास्थ्य सचिव को दिया सुझाव
- 1000 से ज्यादा कोविड डेडीकेटेड बेड लगाने के लिए जगह देने को तैयार डिप्टी मेयर
- वेंडर मार्केट में 2000 कोविड डेडीकेटेड बेड की व्यवस्था हो सकती है आराम से
- डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन नहीं उठा रहे फोन- डिप्टी मेयर
Ranchi: राजधानी में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन सब कुछ कम पड़ गए हैं. महामारी से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा. इतनी भयावह स्थिति को देखते हुए डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सरकार को कोविड डेडीकेटेड बेड लगाने के लिए जगह देने का को प्रपोजल दिया है. डिप्टी मेयर ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग चाहें तो अटल स्मृति वेंडर मार्केट के ऊपरी 3 तल्लों का उपयोग कोविड सेंटर के रूप में कर सकता हैं. यहां कम से कम 500 बेड लग सकते हैं.
2000 कोविड डेडीकेटेड बेड की व्यवस्था हो सकती है आराम से
संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि रांची में बढ़ रहे कोरोना के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था हो सकती है अगर सरकार इसे गंभीरता से ले. उन्होंने कहा कि रांची में जगह की कमी नहीं है. कोकर के निरामया हॉस्पिटल में कोविड डेडिकेटेड 100 बेड लगाये जा सकते हैं. इसके अलावा सेलिब्रेशन हॉल समेत दर्जनभर बैंक्विट हॉल और धर्मशाला में कोविड वार्ड बनाया जा सकता है. रही बात ऑक्सीजन की तो जब हमारा हमारे राज्य से दूसरे प्रदेशों में ऑक्सीजन भेजा जा रहा है तो क्या हमें पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलेगा. एचईसी के पास इतना संसाधन है कि वह हजारों सिलेंडर बना सकता है.
डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन नहीं उठा रहे डिप्टी मेयर का फोन
डिप्टी मेयर ने कहा कि इस कोरोना महामारी में जनप्रतिनिधियों की हालत बहुत बुरी हो गई है. जनता हम से उम्मीद रखती है. हर रोज दर्जनों लोग मदद की गुहार लगाने आते हैं लेकिन हम असहाय हैं. अब राजधानी के सभी डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन ने हमारा फोन ही उठाना बंद कर दिया है.

Leave a Comment