Ranchi : नगर निगम के कुछ इलाकों में पिछले दिनों से पीने का पानी को लेकर परेशानी हो रही थी.अब पानी की समस्या को लेकर वार्ड 21 के स्थानीय निवासी को राहत मिल जाएगी. वार्ड पार्षद एवं डिप्टी मेयर के सौजन्य से पानी की समस्या करीब दूर हो गई है. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इस समस्या को दूर करने की पहल की है. सोमवार को हर फ्लोर में पीने का पानी के लिए मीनी एचवाइडीटी लगा कर मोटर से टंकी में पानी सप्लाई कर पानी का उपयोग कर सकते हैं. वार्ड 21 के पार्षद मोहम्मद एहतेशाम ने बताया कि मेरे वार्ड में करीबन पानी की समस्या दूर हो गई है. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के प्रयासों से जल की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के लोगों को अब हर गली- मोहल्ले में पानी मिलने लगा है. इसे भी पढ़ें- खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-opium-smuggler-sentenced-to-10-years-fined-one-lakh/">खूंटी:
अफीम तस्कर को 10 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना [wpse_comments_template]
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने वार्ड 21 में किया मिनी एचवाइडीटी का उद्घाटन

Leave a Comment