Search

रिम्स के तीसरे तल्ले से कूदने की धमकी दे रहा था विक्षिप्त युवक, काफी मिन्नतों के बाद उतरा

Ranchi : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त मरीज रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग की छत पर चढ़ गया. और वहीं बार-बार कूदने की धमकी देने लगा. जानकारी के मुताबिक, मानसिक रूप से विक्षिप्त का नाम विजय है. इसे रिनपास से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. इसे भी पढ़ें - इनकम">https://lagatar.in/5-days-left-to-file-income-tax-return-otherwise-penalty-will-have-to-be-paid/12383/">इनकम

टैक्स रिटर्न फाइल करने में बचे हैं 5 दिन, वरना देना होगा जुर्माना

रिनपास में इलाज के दौरान गला काट चुका है विक्षिप्त

[caption id="attachment_12401" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/rims-boy1.jpg"

alt="अपने बेड पर लौट आया मरीज विजय" width="600" height="400" /> अपने बेड पर लौट आया विक्षिप्त मरीज विजय[/caption] जानकारी के मुताबिक, मानसिक रूप से विक्षिप्त ने रिनपास में इलाज के दौरान अपना गला काट लिया था. जिसके इलाज के लिए उसे रिम्स के ENT विभाग में लाया गया था.

नीचे उतरने के लिए मिन्नत करते रहे गार्ड और पत्नी

विक्षिप्त न्यूरो सर्जरी विभाग की छत पर चढ़ गया. जिसके बाद रिम्स में कौतूहल मच गया. इस दौरान रिम्स के सभी सुरक्षाकर्मी विजय की पत्नी और अन्य कर्मचारी विक्षिप्त से नीचे उतरने की मिन्नत करते रहे. लगभग 1 घंटे से भी अधिक समय तक मिन्नत करने के बाद विक्षिप्त विजय खुद चलकर बेड तक पहुंच गया.

मौके पर बरियातू थाने की टीम भी मौजूद थी

विक्षिप्त विजय जब न्यूरो सर्जरी विभाग के तीसरे तल्ले की छत पर चढ़कर कूद जाने की धमकी देने लगा. तब मौके पर बरियातू थाने की टीम पहुंची. थाना प्रभारी सपन महथा ने एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी थी. लेकिन इससे पहले ही विक्षिप्त वापस बेड पर लौट आया. इसे भी पढ़ें - गोड्डा">https://lagatar.in/godda-police-recovered-a-stolen-bike-a-month-ago-thief-arrested/12330/">गोड्डा

: एक महीने पहले चोरी हुई बाइक पुलिस ने किया बरामद, चोर को किया गिरफ्तार
Follow us on WhatsApp