उसे कार समेत जला दिया
जयप्रकाश ने काजल को चेतावनी भी दी थी की यह धंधा किया तो ठीक नहीं होगा. फैक्ट्री को लेकर दोनों के बीच संबंध खराब होते चले गए और इसी रंजिश में जयप्रकाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर काजल मंडल की हत्या कुंडहित थाना क्षेत्र ओर टोंगड़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर कर दी और उसे कार समेत जला दिया. पुलिस ने इस मामले में षष्टमजीत बागती और नारायण मंडल को गिरफ्तार किया है. जयप्रकाश मंडल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182480&action=edit">ठेका मजदूरों का 8 प्रतिशत इंसेंटिव बंद करने का विरोध [wpse_comments_template]
Leave a Comment