Search

आत्मनिर्भर बनने की इच्छा बनी काजल की हत्या का कारण

दुमका : खुद का व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बनने की इच्छा काजल मंडल की मौत का कारण बन गई. जिले के टोंगड़ा थाना क्षेत्र में दो नवंबर को ओमनी वैन में काजल की जली हुई लाश मिली थी. मामले का खुलासा करते हुए दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि काजल की हत्या कर उसके शव को मारुति वैन में जला दिया गया था. उन्होंने बताया कि काजल अपने घर के पास ही आइसक्रीम की फैक्ट्री खोलना चाह रही थी. वहां जयप्रकाश मंडल पहले से आइसक्रीम की फैक्ट्री चला रहा था. उसे लग रहा था कि एक और आइसक्रीम फैक्ट्री खुल जाएगी तो उसके व्यवसाय पर असर पड़ेगा.

उसे कार समेत जला दिया

जयप्रकाश ने काजल को चेतावनी भी दी थी की यह धंधा किया तो ठीक नहीं होगा. फैक्ट्री को लेकर दोनों के बीच संबंध खराब होते चले गए और इसी रंजिश में जयप्रकाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर काजल मंडल की हत्या कुंडहित थाना क्षेत्र ओर टोंगड़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर कर दी और उसे कार समेत जला दिया. पुलिस ने इस मामले में षष्टमजीत बागती और नारायण मंडल को गिरफ्तार किया है. जयप्रकाश मंडल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182480&action=edit">

ठेका मजदूरों का 8 प्रतिशत इंसेंटिव बंद करने का विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp