Search

70 करोड़ कलेक्शन के बावजूद नहीं मिला HEC में वेतन, अधिकारियों ने की मीटिंग

Ranchi : एचईसी ऑफ एसोसिएशन की ओर से जेएन क्लब, धुर्वा में अधिकारियों ने मीटिंग की. जिसमें पैसा होने के बावजूद भेल के गिरोह ने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं करने को लेकर चर्चा हुई.यहां बता दें कि फाइनेंसियल ईयर 2024-25 में लगभग 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन एचईसी को हुआ. इसके बावजूद एचईसी मैनेजमेंट में मौजूद भेल के गिरोह ने वेतन भुगतान ना करके वेंडर पेमेंट कर दिया. इस संबंध में एचईसी ऑफ़िसर्स एसोसिएशन की ओर से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भारी उद्योग मंत्रालय एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग में शिकायत करेंगे. बैठक में एचईसी ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण- प्रेम शंकर पासवान, केएम टुडू, रोशन कुमार, सुभाष चंद्रा, शशि भूषण, अमित कुमार मिश्रा व सारे प्लांट हेड और अधिकारीगण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-accused-of-raping-a-mentally-ill-person-gets-10-years-rigorous-imprisonment/">रांची:

विक्षिप्त से रेप के आरोपी को मिली 10 साल सश्रम कारावास की सजा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp