पलामू के 3 गांव डीपीआर की पेंच में फंसे
ऊर्जा विभाग ने भी माना है कि पलामू जिला के पांकी विधानसभा क्षेत्र के मनातू प्रखंड की डुमरी पंचायत के चिड़ीखुर्द, फुलापखा और रंगेया पंचायत के कुंडलीपुर गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. इन गांवों को रिवमैप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के डीपीआर में शामिल करने का विचार किया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के टोन्टो प्रखंड के उलीबेड़ा टोला में 4 साल पहले विद्युतीकरण के लिए पोल गिराये गये थे, लेकिन ये पोल अभी भी जस के तस पड़े हैं. ऊर्जा विभाग का कहना है कि जनवरी 2022 तक उलीबेड़ा का विद्युतीकरण कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें – सपा">https://lagatar.in/akhilesh-said-on-income-tax-raids-on-personal-secretarys-bases-including-sp-leader-bjp-scared-after-seeing-defeat-now-ed-cbi-will-also-come/">सपानेता सहित पर्सनल सेक्रेटरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पर बोले अखिलेश, हार देख भाजपा डरी, अब ED, CBI भी आयेंगे
हजारीबाग, खूंटी के भी ग्रामीण ढिबरी युग में जी रहे
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड का गुडकुवा गांव आजादी के 74 साल बाद भी अंधेरे में जी रहा है. गांव के लोग मिट्टी के दीये और लालटेन की रोशनी में रात गुजारने को मजबूर हैं. बोकारो के गोमिया प्रखंड के जिनगा पहाड़ का संथाल बहुल गांव भी विद्युतीकरण से महरूम है. खूंटी के भी दो गांव में बिजली नहीं है. कर्रा प्रखंड के सरदुका वनटोली गांव के लोग आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं. ग्रामीणों की मांग पर कुछ साल पहले 3-4 पोल गिराये गये, लेकिन उनमें अबतक बिजली नहीं दौड़ी. वहीं खूंटी के ही ढुमकुबुरू गांव में भी विद्युतीकरण नहीं हुआ है. ऊर्जा विभाग का कहना है कि एडीपी योजना के तहत इस टोले का विद्युतीकरण करने पर विचार किया जायेगा.गांवों में पहुंच गयी है बिजली, नये बसने वाले टोले ही वंचित : ऊर्जा सचिव
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने कहा है कि विभाग ने शत प्रतिशत गांवों तक बिजली पहुंचा दी है. कुछ टोले छूट गये हैं. उन टोलों को विद्युतीकरण योजनाओं में शामिल कर बिजली पहुंचाने का काम जारी है. कब तक सभी टोलों में बिजली पहुंच जायेगी, इस सवाल पर प्रधान सचिव ने कहा कि यह प्रक्रिया कभी रुकने वाली नहीं है. गांवों में हर रोज छोटे-छोटे नये-नये टोले बस रहे हैं. उन टोलों से विद्युतीकरण के लिए आवेदन मिलने के बाद उन पर विचार किया जा रहा है और बिजली पहुंचायी जा रही है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/temperature-falling-continuously-in-jharkhand-cold-will-increase-from-december-20-21-chances-of-rain/">झारखंडमें लगातार गिर रहा पारा, 20 दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड, बारिश के आसार [wpse_comments_template]
Leave a Comment