Search

इंडोनेशिया में भूकंप से तबाही, 15 लोगों के मारे जाने की खबर,  600 लोग घायल

 Jakarta : दक्षिणी पूर्वी एशियाई देश इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर आधी रात के बाद आये तेज भूकंप के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत होने की खबर है. रिक्‍टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी है. बताया जाता है कि भूकंप के बाद हुए भूस्खलन की वजह से हजारों लोगों को रात के अंधेरे में अपना घर छोड़ना पड़ा. भूकंप और भूस्खलन की इस घटना में कम से कम 600 लोग घायल हुए हैं.  कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इसे भी पढ़ें : आर्मी">https://lagatar.in/army-chief-narwane-said-on-army-day-the-sacrifice-of-our-soldiers-in-galvan-will-not-go-in-vain/18040/">आर्मी

डे पर सेना प्रमुख नरवणे ने कहा, गलवान में हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा

हताहतों की संख्‍या बढ़ने की आशंका

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 600 अन्य लोग घायल हुए हैं.  वे प्रभावित इलाकों से जानकारी हासिल कर रहे हैं. हताहतों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताई गयी है. राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी की ओर से जारी  एक वीडियो में एक बच्ची एक घर के मलबे में फंसी और मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है.  बच्ची यह भी कहती दिखी कि उसकी मां जिंदा है लेकिन बाहर नहीं निकल पा रही है. इसे भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/countrywide-protest-of-congress-against-agricultural-laws-congress-march-under-rahul-priyanka/18044/">कृषि

कानूनों के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस का मार्च

मरीजों को अस्थायी आपात तंबुओं में पहुंचाया गया

बचावकर्मियों के अनुसार वह उसकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.  टीवी चैनलों की खबर के अनुसार भूकम्प से एक अस्पताल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मरीजों को बाहर अस्थायी आपात तंबुओं में पहुंचाया गया है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि करीब दो हजार लोगों को कई अस्थायी आश्रय स्थलों में रखा गया है. उसने बताया कि शुक्रवार को आये भूकम्प की तीव्रता 6.2 थी. इसे भी पढ़ें :  रूपेश">https://lagatar.in/nitish-kumar-furious-as-soon-as-he-heard-question-of-journalists-on-rupesh-murder-case-said-why-did-jungle-raj-forget-husband-and-wife/18033/">रूपेश

हत्याकांड पर पत्रकारों का सवाल सुनते ही भड़के सुशासन बाबू, कहा – पति-पत्नी का जंगलराज क्यों भूल गये?

भूकंप का केन्द्र पश्चिम सुलावेसी प्रांत  में 18 किलोमीटर की गहराई में था

इस भूकंप का केन्द्र पश्चिम सुलावेसी प्रांत के मामुजु जिले में 18 किलोमीटर की गहराई में था.  इसी क्षेत्र में गुरुवार को समुद्र के अंदर 5.9 की तीव्रता का भूकम्प आया था. इंडोनेशिया की आपदा एजेंस ने बताया कि 8 लोगों की घर और इमारतें गिरने से मौत हो गयी. मजेने जिले में ही 600 लोग घायल हुए हैं.  बताया जा रहा है कि वहां 300 घर बर्बाद हो गये हैं और 15 हजार लोगों को आश्रयों में शरण लेनी पड़ी है.
Follow us on WhatsApp