मकानों में घुसा पानी
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह से जारी रिमझिम बारिश संध्या 7 बजे के बाद तूफान का रूप धारण कर लिया. तेज आंधी और गरज के साथ मूसलाधार बारिश से कई कच्चे मकान ध्वस्त हो गए. जोरिया व नाला का पानी कई घरों में घुसने से घरों में रखे अनाज व अन्य सामग्री बह गए. बता दें कि दुग्दा थाना क्षेत्र के शांति मोड़ नाला पट्टी में बीती रात हो रहे मूसलाधार वर्षा का पानी कई लोगों के कच्चे मकानों में घुस गया. इससे दर्जनों कच्चे मकान ध्वस्त हो गए. नाला का पानी महेंद्र साहनी, पप्पू साहनी, बसंती देवी, मुकेश साहनी, अमरजीत शर्मा, हरेराम साहनी, बिनोद महतो, कालू साहनी, रामलखन पण्डित, बबलू मांझी, तेतरी देवी, असलम अंसारी, राजाराम साहनी, गीता देवी, मनोज टुड्डू, बाल्मिकी साहनी, शीला देवी और गीता देवी समेत करीब तीस लोगों के घरों में पानी घुस गया. इसे भी पढ़ें- पीजी">https://lagatar.in/most-of-pg-departments-semester-2-students-fail-violating-ugcs-order-to-promote/">पीजीविभाग के सेमिस्टर-2 के अधिकतर विद्यार्थी फेल, यूजीसी के प्रोमोट करने के निर्देश का उल्लंघन
थाना प्रभारी ने हालात का जायजा लिया
बताया जाता है कि तूफान से घर धवस्त होने की सूचना पाकर चन्द्रपुरा सीओ संदीप कुमार मधेशिया और दुग्दा थाना प्रभारी राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों से मिलकर जानकारी ली. उन्होंने बारिश से प्रभावित लोगों के बीच सूखे अनाज और भोजन के पैकेट का वितरण किया. सीओ ने बताया कि तूफान से हुई क्षति का जायजा लिया जा रहा है. आपदा प्रबंध विभाग से प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. दूसरी ओर फुसरो के मकोली में भी बारिश का पानी घरों में घुस गया. नावाडीह प्रखंड के मुख्य सड़क का किनारा धंस गया. कोनार नदी में जलस्तर बढ़ गया. हालांकि तेनुघाट डैम का पानी खतरे के निशान से अभी नीचे है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-bank-mod-flyover-will-be-repaired-district-administration-diverted-route-for-three-days/">धनबाद: बैंक मोड़ के फ्लाईओवर की होगी मरम्मत, जिला प्रशासन ने तीन दिनों के लिए डायवर्ट किया रुट [wpse_comments_template]
Leave a Comment