Search

बालू के अवैध धंधे में लिप्त अंबा के भाई अंकित के कब्जे से मिला था 36 बैंक खातों का ब्योरा

LAGATAR EXPOSE

Ranchi: बालू के अवैध धंधे में लिप्त अंकित राज के ठिकानों से 36 बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज मिले थे. अंकित के ठिकानों से मिले बैंक के दस्तावेज से उसकी गतिविधियों का अंदाजा लगाया जा सकता है. वह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का भाई है. ईडी ने पिछले ही दिनों अंकित राज की 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. 

 

अंबा परिवार के ख़िलाफ रंगदारी, जमीन कब्जा,  प्रतिबंधित संगठन टाइगर ग्रुप चलाने सहित अन्य गंभीर आरोपों की जांच के दौरान ईडी ने अंकित राज के ठिकानों पर भी छापा मारा था. इस छापेमारी के दौरान अंकित के ठिकानों से 36 बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे.

 

ईडी द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान किसी एक व्यक्ति के ठिकानों से इतने सारे बैंक खातों के संबंधित दस्तावेज मिलने की यह पहली घटना थी. उसके ठिकानों से बैंक खातों के ब्योरे में शायद ही कोई ऐसा बैंक हो, जिससे संबंधित ब्योरा उसके ठिकानों से जब्त नहीं किया गया.

 

ईडी ने अंकित राज के मामले की जांच में पाया कि उसके पास बालू खनन का लाइसेंस था. उसका लाइसेंस 2019 में समाप्त हो चुका था. इसके बावजूद वह दामोदर सहित कुछ नदियों से अवैध तरीके से बालू खनन का काम करता रहा. उसके द्वारा किये जा रहे बालू के अवैध व्यापार में तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद का पूरा सहयोग था. वह प्रशासन पर अपनी बहन की राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल अपने धंधे के लिए किया करता था.


 
अंकित राज के ठिकानों से मिले बैंक खातों का उदाहरण

 

बैंक का नाम खाता का अंतिम अंक
बैंक ऑफ बड़ोदा 18532
बैंक ऑफ बड़ोदा 00336
जाना स्मॉल फाइनांस 72822
जाना स्मॉल फाइनांस 80551
इंडसइंड बैंक 80551
इंडसइंड बैंक 21994
इंडसइंड बैंक 03221
इंडसइंड बैंक 05830
इंडसइंड बैंक 03221
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 54547
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 24896
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 19509
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 51468
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 54041
एचडीएफसी 41705
एचडीएफसी 01901
आइसीआइसीआइ 01325
आइसीआइसीआइ 01329
आइसीआइसीआइ 01199
एक्सिस बैंक 02739
एक्सिस बैंक 92943
बैंक ऑफ इंडिया 03716
बैंक ऑफ इंडिया 00154
इंडियन ओवरसीज बैंक 00409
इंडियन ओवरसीज बैंक 04268
इंडियन ओवरसीज बैंक 00498
इंडियन ओवरसीज बैंक 00544
इंडियन ओवरसीज बैंक 00620
इंडियन ओवरसीज बैंक 00623


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp