Search

आमरण अनशन पर बैठे JPSC पीटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयत

Ranchi : पिछले 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे जेपीएससी पीटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी गुलाम हसन की हालत गंभीर हो गई हैं. बता दें कि बीते सोमवार से गुलाम हसन जेपीएससी को भंग करने की मांग पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. गुलाम हसन ने अपने अनशन की शुरुआत जेपीएससी भवन के सामने की थी. मगर सोमवार को ही देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटा देने के बाद उन्होंने अपना अनशन बापू वाटिका के समक्ष जारी रखा. इसे पढ़ें-JPSC">https://lagatar.in/jpsc-candidates-protest-in-morhabadi-adamant-on-the-demand-of-table-talk-from-cm/">JPSC

अभ्यर्थी मोरहाबादी में दे रहे धरना, CM से टेबल टॉक की मांग पर अड़े,गा रहे दिनकर की कविता

जांच के लिए मेडिकल टीम भी पहुंची

इसी बीच गुलाम की जांच के लिए मेडिकल टीम भी बापू वाटिका पहुंची. जांच के बाद मेडिकल टीम ने गुलाम को अस्पताल ले जाकर इलाज करने पर जोर दिया. जिसके बाद गुलाम और उनके साथियों ने अस्पताल जाने से इनकार करते हुए कहा कि जो भी इलाज करना है वह अनशन स्थल पर ही किया जाये. इसके बाद मेडिकल टीम ने कहा कि अनशन स्थल पर इलाज करने के लिए उन्हें मजिस्ट्रेट से परमिशन लेनी होगी, और गुलाम की जांच के बाद प्राथमिक उपचार करते हुए मेडिकल टीम चली गई.

क्या है गुलाम की मांग

गुलाम हसन की मांग है कि जेपीएससी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. इसे भंग कर दिया जाये और यह जो सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा हुई है, उसे रद्द करके यही परीक्षा यूपीएससी द्वारा कंडक्ट कराया जाये. जितने भी दोषी पदाधिकारी हैं, उनपर कठोर कार्रवाई की जाये. ताकि झारखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कोई भी संस्था बंद कर दे. इसे भी पढ़ें-JPSC">https://lagatar.in/jpsc-candidates-moving-ahead-by-forming-human-chain-women-at-the-fore-will-surround-cms-residence/">JPSC

: मानव श्रृंखला बनाकर आगे बढ़ रहे रहे अभ्यर्थी, महिलाएं सबसे आगे, घेरेंगे CM आवास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp