Search

कार्तिक पूर्णिमा पर श्री राजस्थान शिव मंदिर में एक हजार दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई गई देव दीपावली

Jamshedpur : कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिवस पर शुक्रवार को श्री राजस्थान शिव मन्दिर जुगसलाई में देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में एक हजार दीप प्रज्ज्वलित कर रौशनी की गई. रंग बिरंगी विद्युत सज्जा से मंदिर परिसर को सजाया गया और भगवान को नए वस्त्राभूषण पहना कर, फूलों का नयनाभिराम शृंगार किया गया. देव दीपावली समारोह में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी की आरती के पश्चात माता लक्ष्मीजी की महाआरती विशेष रूप से की गई. महाआरती में देव दीपावली के इस भव्य रौशनियों से युक्त कार्यक्रम में करीब तीन सौ भक्तों, माता-बहनों की उपस्थिति से शिव मन्दिर जुगसलाई परिसर भक्तिमय हो गया. आरती के पश्चात भगवान को भोग लगाया गया और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/DEV-DIWALI-1-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />

भक्तों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/DEV-DIWALI-BHAKT-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> संस्था के सचिव अरुण अग्रवाल ने कहा गत वर्ष तो यह देव दीपावली का कार्यक्रम करोना समस्या के चलते छोटे स्तर पर हुआ था, किन्तु इस वर्ष संपन्न इस देव दीपावली के कार्यक्रम में भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. आज के देव दीपावली समारोह में शामिल संस्था के अध्यक्ष छीतरमल धूत और महासचिव अरुण अग्रवाल ने सभी भक्तों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में उत्सव समिति के पवन सिंगोदिया, पवन काबरा, सांवर लाल शर्मा का विशेष योगदान रहा. मौके पर दीपक अग्रवाल रामूका, कैलाश अग्रवाल, विश्वनाथ शर्मा, प्रमोद सरायवाला, सीताराम भरतिया, कमल अग्रवाल, रतन मंगोतिया, सुरेश नरेडी, बनवारी खंडेलवाल, गणेश दायमा, बासुकीनाथ फ्लावर मिल, जयराम चौधरी, मनोज केडिया थे. महासचिव अरुण अग्रवाल ने सभी भक्तों का धन्यवाद दिया. यह जानकारी उत्सव समिति के दीपक अग्रवाल रामुका ने दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp