Search

पटमदा में देवर की पुत्रवधू ने दाउली से हमलाकर महिला की हत्या की, गिरफ्तार

[caption id="attachment_184352" align="aligncenter" width="237"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/saas-237x300.jpg"

alt="" width="237" height="300" /> सावित्री सिंह की फाइल फोटो.[/caption] Jamshedpur : पटमदा थाना क्षेत्र के गोबरघुसी पंचायत के सारी गांव निवासी नारायण सिंह की पत्नी सावित्री सिंह की उसकी पुत्रवधू ने बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार सावित्री को उसके मंझले देवर की बहू ने शुक्रवार को दाउली से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया ने पुलिस को दी. सूचना पाकर अगले दिन शनिवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले की जांच करने पहुंचे इंस्पेक्टर हीरालाल महतो ने बताया कि आरोपी तुलावती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दाउली जब्त कर ली है. परिजनों के अनुसार आरोपी महिला की मानसिक स्थिति पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं होने के कारण ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के दिन पास ही जंगल से लकड़ी काटकर घर पहुंची सावित्री सिंह का उसके मझले देवर की पुत्रवधू तुलावती सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इससे आक्रोशित तुलावती सिंह ने पास रखे दाउली से सावित्री सिंह पर हमला कर दिया. सावित्री के गले और जबड़े पर दाउली से कई बार वार किये जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के समय घर के सभी सदस्य धान काटने खेत गए हुए थे. वहीं बच्चे गांव के पास आयोजित फुटबॉल मैच देखने गए थे. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस अगले दिन पहुंची थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp