Washington : कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट ने दुनियाभर में तबाही मचायी है.इन दिनों अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट का कहर बरपा हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर से बीते दिनों भारत में जैसे हालात थे. कुछ वैसा ही हाल इस समय अमेरिका में हो गया है. अमेरिका के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी होती जा रही है. खबरों के मुताबिक, अमेरिका के दक्षिणी हिस्से के कई अस्पतालों के हालात बेहद खराब हैं. कोरोना से संक्रमित ज्यादा लोगों में वे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवायी है. अब तक कोरोना की चपेट में लाखों अमेरिकी आ चुके हैं.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के दक्षिणी राज्योंन जिनमें- फ्लोरिडा, साउथ कैरोलीना, टेक्साेस के अलावा कुछ अन्य में ऑक्सीिजन की भारी कमी हो गयी है. इसके साथ ही अस्पताल में बेड की भी भारी कमी हो गयी है. वहीं कई अस्पतालों में स्टाफ की भी कमी हो गयी है. स्थिती ये हो गयी है कि दक्षिणी क्षेत्रों के अस्पताल अपने रिजर्व से ऑक्सी जन का इस्तेगमाल कर रहे हैं, मगर अब सप्लारइ भी खत्म् होती जा रही है.
इसे भी पढ़ें – टोक्यो पैरालंपिक में ऐतिहासिक दिन : भारत ने दो गोल्ड जीते, निशानेबाजी में अवनि और जैबलिन थ्रो में सुमित अंतिल को स्वर्णिम सफलता
शव रखने के लिए जगह की हुई कमी
अमेरिका का अलबामा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हो गया है. गुरुवार को वहां 50 मौत हुई. जबकि पिछले दो-तीन हफ्तों में मौत की संख्या दोगुनी हो गयी है. पिछले हफ्ते तो अलबामा में 5,571 बच्चे संक्रमित हो गये. हालांकि बच्चे किससे संक्रमित हुए इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. राज्य में कोरोना संक्रमण दर 23 फीसदी है जो चिंताजनक है. यह आंकड़ा अमेरिका में सबसे ज्यादा है.
अलबामा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्कॉट हैरिस ने बताया कि अलबामा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. साथ ही बताया कि लोग इतनी संख्या में मर रहे हैं कि शवों को रखने की भी जगह नहीं है. बताया कि महामारी शुरू होते पहली बार अलबामा में चार रेफ्रिजेरेटेड ट्रेलरों में से दो को सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा तब होता है, जब किसी घटना की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों की मौत होती है.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, 28 राज्यों में कोरोना से मौत की संख्या में 10 फीसदी की वृद्धि देखने को मिल रही है.
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से खराब हो रहे फेफड़े
अमेरिका के दक्षिणी इलाके में खराब होते हालात से सबकी चिंता बढ़ गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि डेल्टाल वेरिएंट की वजह से लोगों के फेफड़े खराब हो रहे हैं. इससे कई मरीजों की मौत भी हो रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि इससे मरने वालों का आंकड़ा भी ज्यादा है.
यहां बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 21.63 करोड़ हो गये हैं. जबकि 45 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि अब तक विश्व के 5.19 अरब से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुका है. कोरोना से संबंधित ये आंकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया गया है. वर्तमान कोरोना के वैश्विक मामले, मृतकों की संख्या और वैक्सीनेट हो चुके लोगों की संख्या क्रमश: 216,356,046, 4,500,291 और 5,191,545,258 है.
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 32,695,030 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है.
इसे भी पढ़ें – प्यार तूने क्या किया: प्रेमी ने फेसबुक पर लाइव आकर लगा ली फांसी, यूट्यूब पर भी वीडियो में सुनायी थी प्रेम कहानी
[wpse_comments_template]