Search

IICM में देवदत्त पट्टनायक का मजेदार व्याख्यान: मिथकों की अहमियत बताई

Ranchi: आईआईसीएम, रांची में कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती के मौके पर एक खास कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में मशहूर लेखक और मिथक विशेषज्ञ देवदत्त पट्टनायक ने आधुनिक दुनिया में मिथकों की अहमियत पर बात की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई. इसमें सीसीएल के निदेशक पवन कुमार मिश्रा, निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार और आईआईसीएम की कार्यपालक निदेशक कामाक्षी रमन भी शामिल हुए. पट्टनायक ने बताया कि कैसे पुरानी कथाएं और मिथक आज के समय में हमारी मदद कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि ये कहानियां हमें जीवन के मुश्किल समय में सही रास्ता दिखाती हैं. उनका तरीका बहुत आसान और दिलचस्प था, जिससे सब लोग जुड़ गए और सोचने पर मजबूर हो गए. इस कार्यक्रम का प्रसारण सीसीएल के संगम कन्वेंशन हॉल में भी किया गया, जहां काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. बाद में सवाल-जवाब का सत्र हुआ, जिसमें लोगों ने पट्टनायक से कई सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से दिए. सबको यह सत्र बहुत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक लगा. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/india-released-water-in-jhelum-river-flood-in-many-areas-of-pakistan-emergency-declared/">भारत

ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp