Search

सदर अस्पताल में मैनीफोल्ड सिस्टम को जल्द शुरू करने का उपविकास आयुक्त ने दिया निर्देश

  • हॉस्पिटल के ऑक्सीजन युक्त बेड के तीनों फ्लोर पर लगाये गये आउटलेट का उपविकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

Ranchi : जिला प्रशासन रांची सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रयास में लगातार लगा है. इसके तहत बुधवार को उप विकास आयुक्त विशाल सागर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में स्थापित किए गए मैनीफोल्ड सिस्टम का निरीक्षण किया. हॉस्पिटल के तीसरे, चौथे और पांचवें तल्ले पर इस सिस्टम का आउटलेट लगाया गया है. उपविकास आयुक्त ने इस सिस्टम के कार्यकारी एजेंसी को इस सिस्टम की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे इस सिस्टम की व्यवस्थित संचालन के लिए टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति कर उनको आवश्यक ट्रेनिंग दें.

क्या है मैनीफोल्ड सिस्टम

सदर अस्पताल डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में अब तीन मैनीफोल्ड सिस्टम संचालित किए जा रहे हैं. इस मैनीफोल्ड सिस्टम से जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर कार्यरत रहेंगे. इसके साथ ही इससे हाई फ्लो ऑक्सीजन प्रवाह को मेंटेन किया जा सकेगा. इस सिस्टम से ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और लगातार आवश्यकता अनुसार हाई फ्लो ऑक्सीजन कोविड मरीजों को मिलता रहेगा.

सभी हॉस्पिटलों के ऑक्सीजन सिलिंडरों की रिफिलिंग जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश

उपविकास आयुक्त ने आगे सभी ऑक्सीजन रिफिलर्स को निर्देश दिया कि वे सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों के ऑक्सीजन सिलिंडरों की रिफिलिंग करने का का कार्य जल्द सुनिश्चित करें, ताकि आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों को समय पर होती रहे. उन्होंने डॉक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा है कि वे विशेष ध्यान रखें कि ऑक्सीजन सप्लाई निरंतर चलती रहे. अवसर पर उन्होंने तीनों फ्लोर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. बायो मेडिकल वेस्ट, पीपीई किट, ग्लव्स आदि का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp