ग्रामीण कार्य विभाग से 11 नई सड़कें और 19 सड़कों की विशेष मरम्मति की स्वीकृति मिली : कमलेश सिंह सभी सड़कों का जल्द होगा टेंडर : कमलेश सिंह Hussainabad, Palamu : पीएमजीएसवाई से हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र की 30 ग्रामीण सड़कों की विशेष मरम्मति व निर्माण की स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह की अनुसंशा पर ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार से 11 नई सड़कों के निर्माण के साथ 19 सड़कों की विशेष मरम्मति कार्य की स्वीकृति मिली है. जल्द ही निविदा निकल जायेगी. इस संबंध में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार का स्वीकृति पत्र दिखाते हुए कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र का एक भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि 2022 में 22 ग्रामीण सड़कों का निर्माण शुरू किया गया है. कुछ का काम पूरा हो गया है, कुछ का काम प्रगति पर है. इसे भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-sirens-of-the-barge-the-infants-were-in-trouble-but-the-vehicles-did-not-get-bogged-down-in-the-jam/">धनबाद
: बजता रहा एंबुलेस का सायरन, बेहाल थे नौनिहाल, लेकिन जाम में टस से मस नहीं हुई गाड़ियां एक भी गांव सड़क विहिन नहीं रहेगा : कमलेश सिंह
साल 2023 में पीएमजीएसवाई से 30 सड़कों को स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग से 30 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. कमलेश सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र का एक भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा. बिना भेद भाव सभी तबकों को ध्यान में रख कर सड़के बनाई जा रही है.
इन सडकों की मिली स्वीकृति
पीएमजीएसवाई रोड चेचरिया से अधौरा स्वास्थ्य केंद्र तक पथ निर्माण कार्य, पथरा पोलडीह से पोलडीह हाई स्कूल तक पथ निर्माण कार्य, हैदरनगर परता रोड से परता गांव पंचायत सचिवालय तक पथ निर्माण, मेन रोड रामबांध से मेन रोड़ नहर पंचायत सचिवालय रामबान्ध वाया बरवाडीह टोला तक पथ निर्माण कार्य, नारायणपुर नहर से शिवपुर तक पथ निर्माण कार्य, बरेवा मेन रोड से कुटी सरजू नदी तक पथ निर्माण कार्य, पंचायत पन्सा के बहेरा हरिजन टोला से बजरंग बली डोमा बाबा मंदिर तक पथ निर्माण कार्य, हैदरनगर बभनडी मेन रोड से लोहरपुरवा रोड़ चहका वाया बरवाडीह स्कूल तक पथ निर्माण कार्य, सडेया से चंद्रपुर स्कूल तक पथ निर्माण कार्य, मंगलडीह कोना पर से महादेव शर्मा के घर तक पथ निर्माण कार्य, पंचायत पोलडीह ग्राम बहेरा भोला मोड़ से कुंदन मोड़ तक पथ निर्माण कार्य. इसे भी पढ़ें :
सड़क">https://lagatar.in/young-social-workers-sitting-on-hunger-strike-in-the-middle-of-the-road-in-the-pit-filled-with-water/">सड़क
के बीचों बीच गड्ढे में भरे पानी में अनशन पर बैठे युवा समाजसेवी पथ मरम्मति कार्य
पीडब्ल्यूडी रोड कादल मिडिल स्कूल से आदिवासी टोला तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, उत्तरी कोयल मेन रोड कैनल सोनबरसा बरवाडीह से सबानों तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, नदीपर यादव टोला से महुदंड रोड तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, बाजारी बुधवार हडही नदी से बुधवा हरिजन टोला तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, हैदरनगर शुक्र बाजार गंज पर पंचायत भवन से मोहम्मदगंज रोड वाया देवी मंदिर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला मोहम्मदगंज रोड से चौकड़ी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला पथरा रोड गांवखाप मोड़ से गांवखाप तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला मोहम्मदगंज पथ के हेमजा पथ से बसरिया दोहर बहरपुरा रोड तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला पथरा रोड से लंगरकोट तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला मोहम्मदगंज पथ से बटउआ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, बीटी रोड भाली से मोहमदगंज पथ वाया बेगमपुरा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला मोहम्मदगंज मेन रोड से बरडंडा स्कूल वाया कवलपुरा कररिया गोराडीह रोड तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, एल 079 जपला मोहम्मदगंज पिच रोड से पन्सा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, चेचरिया हरिजन स्कूल से सोनपुरवा मेन रोड वाया मुसहर टोला पाल टोला तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला चौबे आंगनबाड़ी से कुकही सिमरसोत पीडब्लूडी रोड तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला दंगवार पथ से महुअरी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, नबीनगर पथ से मलवरिया तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जपला नबीनगर पीड रोड से दरुवा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, एल 098 - एल 042 सामुडीह पथरा रोड निमहत मोड़ से इटवा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment