Panki, Palamu: पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलांबर पीतांबरपुर मौर्या फार्म हाउस में एक साथ 83 योजनाओं का शिलान्यास हुआ. विधायक कोटे की राशि से 2 करोड़ 11 लाख 34 हजार का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकताओं को संबोधित करते हुए पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों का क्रियान्वयन तेज गति से पूरे विस क्षेत्र में हो रहा है. पीसीसी सड़क, पुल-पुलिया, छठ घाट, विवाह मंडप, श्मशान घाट सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का अधारशिला रखा गया है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाय. गांव के लोग विकास कार्यों में सहभागिता निभायें. पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में सबसे अव्वल हो, इस दिशा में काम किया जा रहा है. आज गांव, कस्बों में विकास की रोशनी फैल रहीं हैं.
मार्च तक कई महत्वाकांक्षी योजना : विधायक
विधायक ने कहा कि मार्च तक बड़ी-बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं की आधारशिला रखी जायेगी. बहनो को स्वावलंबन बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, अनुज मेहता, प्रो. बच्चन ठाकुर, कमेश यादव, मुखिया लालमुनी राम, मृत्युंजय सिंह, सुनील गुप्ता बिंदेश्वरी यादव, अखिलेश प्रसाद, गुड्डू पासवान, कार्तिक सिंह सहित पांकी विधानसभा क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-बेरमो : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में लालपनिया में बंद असरदार