Search

JAC पेपर लीक मामले में देवेंद्रनाथ महतो ने राज्यपाल से की मुलाकात, मांग पत्र के साथ पेन ड्राइव भी सौंपा

Ranchi: जेएलकेएम वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने मंगलवार को राज्यपाल सतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को मांग पत्र के साथ पेपर लीक से जुड़ा पेन ड्राइव में सौंपा. इसे भी पढ़ें -जैक">https://lagatar.in/jac-chairman-dr-natwa-has-been-punished-in-hansda-irregularities-case/">जैक

के चेयरमैन डॉ नटवा हांसदा गड़बड़ी के मामले में दंडित हो चुके हैं

क्या है मांगें

- पेपर लीक प्रकरण का सीबीआई जांच किया जाए. - मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाए. - शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को पेपर लीक मामले पर श्वेत पत्र जारी करने का निर्देश दिया जाए. - जैक अध्यक्ष और सचिव को अयोग्य घोषित करते हुए निलंबित किया जाए. - तत्काल जेपीएससी अध्यक्ष पद पर नियुक्त की जाए. - जेपीएससी वन और जेपीएससी टू में घोटाले में चार्जशीट हुए पदाधिकारियों को तत्काल पद से निलंबित कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसे भी पढ़ें - क्या">https://lagatar.in/will-sheesh-mahal-be-built-in-jharkhand-pratul-shahdev/">क्या

झारखंड में बनेगा शीश महलः प्रतुल शाहदेव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp