Search

देवघर: बाबा बैधनाथ धाम में मिथिलांचल के लोगों का रेला, जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्त

Deoghar: बाबा नगरी में बसंत पंचमी को लेकर भक्तों की भीड़ में लगातार बढ़ रही है. लेकिन इन दिनों सभी भक्तों में एक खास मिथिलांचल के लोग शामिल हैं. बाबा के भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. तिलक हरुवे बाबा को तिलक चढ़ाने भक्त लगातार पहुंच रहे हैं. हजारों की संख्या में पारंपरिक कांवर को लेकर बाबा का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. इसको लेकर आरएल सराफ स्कूल मैदान में शिव नचारी गाई जा रही हैं. चारो तरफ उत्सव का माहौल बना हुआ है. सभी भक्त मंगलवार को बाबा का जलाभिषेक कर तिलकोत्सव भी करेंगे. यह परंपरा तकरीबन 500 वर्षों से चली आ रही है. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-water-resources-secretary-instructed-meeting-with-deputy-commissioner/27065/">देवघर:

जल संसाधन सचिव ने उपायुक्त के साथ बैठक कर दिये निर्देश

जलाभिषेक के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

दरअसल बसंत पंचमी को लेकर कांवरियों का जत्था लगातार बाबा दरबार की तरफ बढ़ रहा है. शिव भक्त बाबा का जलाभिषेक करेंगे. इस समय मिथिलांचल क्षेत्र के कांवरिए ज्यादा पहुंच रहे हैं. प्राचीन समय से चलनेवाले बांस से बने मोटे-मोटे कांवर लेकर भक्त बाबा धाम पहुंच रहे हैं. https://youtu.be/9ZITCqFdWOo

इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-12-cyber-criminals-arrested-passbook-and-sim-recovered/27029/">देवघर:

12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पासबुक और सिम बरामद

भक्तों को पेयजल और शौचालय की समस्या

बाबा के सबसे खास भक्तों में एक तिलकहरूवे को इन दिनों बदइंतजामी का भी सामना करना पड़ रहा है. आर्यन सराफ स्कूल मैदान में ठहरे इन भक्तों को शौचालय की समुचित व्यवस्था तक नहीं मिल पा रही है. जिससे इन्हें शौच करने में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल पा रहा है. पानी भी इन्हें खरीदकर पीना पड़ रहा है. आखिर बाबा के पास भक्तों में से एक इन भक्तों की अनदेखी क्यों ? इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-deputy-commissioner-started-campaign-to-make-deoghar-as-tambakumukta/26751/">देवघर:

उपायुक्त ने देवघर को तंबाकूमुक्त बनाने का चलाया अभियान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp