जल संसाधन सचिव ने उपायुक्त के साथ बैठक कर दिये निर्देश
जलाभिषेक के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब
दरअसल बसंत पंचमी को लेकर कांवरियों का जत्था लगातार बाबा दरबार की तरफ बढ़ रहा है. शिव भक्त बाबा का जलाभिषेक करेंगे. इस समय मिथिलांचल क्षेत्र के कांवरिए ज्यादा पहुंच रहे हैं. प्राचीन समय से चलनेवाले बांस से बने मोटे-मोटे कांवर लेकर भक्त बाबा धाम पहुंच रहे हैं. https://youtu.be/9ZITCqFdWOoइसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-12-cyber-criminals-arrested-passbook-and-sim-recovered/27029/">देवघर:
12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पासबुक और सिम बरामद
भक्तों को पेयजल और शौचालय की समस्या
बाबा के सबसे खास भक्तों में एक तिलकहरूवे को इन दिनों बदइंतजामी का भी सामना करना पड़ रहा है. आर्यन सराफ स्कूल मैदान में ठहरे इन भक्तों को शौचालय की समुचित व्यवस्था तक नहीं मिल पा रही है. जिससे इन्हें शौच करने में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल पा रहा है. पानी भी इन्हें खरीदकर पीना पड़ रहा है. आखिर बाबा के पास भक्तों में से एक इन भक्तों की अनदेखी क्यों ? इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-deputy-commissioner-started-campaign-to-make-deoghar-as-tambakumukta/26751/">देवघर:उपायुक्त ने देवघर को तंबाकूमुक्त बनाने का चलाया अभियान

Leave a Comment