Search

5 जून को देवनद दामोदर महोत्सव, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

Ranchi :  5 जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित देवनद दामोदर महोत्सव में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे. युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने यह जानकारी दी. इसको लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय और अंशुल शरण ने राज्यपाल मुलाकात की.

 

अंशुल शरण ने बताया कि दामोदर महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम बोकारो जिले के तेलमच्चो में होगा. तेलमच्चो में राज्यपाल शाम पांच बजे कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे.वह तेलमच्चो में दामोदर नद की पूजा-अर्चना करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता सरयू राय करेंगे.

 

45 स्थानों पर दामोदर महोत्सव का होगा आयोजन : अंशुल शरण ने बताया कि दामोदर महोत्सव में सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड और दामोदर घाटी निगम की भी सहभागिता होगी.इसके अलावा इस साल पूरे झारखंड में 45 स्थानों पर दामोदर महोत्सव का आयोजन होगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp